टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम का एलान
नई दिल्ली। बांग्लादेश की जगह यूएई शिफ्ट किए गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व विजेता वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। हेले मैथ्यूज की कप्तानी में चुनी कई इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। टीम की सबसे बड़ी बात तूफानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डिएंड्रा डोटिन की वापसी है।वेस्टइंडीज ने साल 2016 में इस खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद ये टीम दोबारा विश्व विजेता नहीं बना सकी है। मैथ्यूज की कप्तानी में वेस्टइंडीज इस खिताब को उठाना चाहेगी। टीम को ग्रुप-बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और साउथ अफ्रीका के ग्रुप में रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें : शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी
The #MaroonWarriors are set to take on the world in the upcoming ICC Women’s T20 World Cup. We proudly announce our 1️⃣ 5️⃣ chosen to represent the West Indies! #WIBelieve #WIWomen pic.twitter.com/CdvdsJ6xDR
— Windies Cricket (@windiescricket) August 29, 2024
ये खबर भी पढ़ें : देवरा पार्ट वन का लेटेस्ट पोस्ट हुआ रिलीज
डोटिन इस टीम की अहम कड़ी होंगी। अपनी तूफानी बल्लेबाज के लिए मशहूर इस बल्लेबाज ने दो साल पहले संन्यास का एलान कर दिया था। लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने टीम में जगह बनाई। डोटिन ने टीम में खराब माहौल की शिकायत की थी और इसलिए संन्यास का एलान कर दिया था। पिछले महीने उन्होंने वापसी का एलान किया और अब तीन से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें : गूगल जीमेल पर मेल का रिप्लाई करना हो गया अब आसान
ऐसा है विंडीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच चार अक्टूबर को खेलेगी। इस टीम के सामने होगी साउथ अफ्रीका जो अपने पहले खिताब की रेस में है। एक दिन बाद यानी छह तारीख को विंडीज का सामना स्कॉटलैंड से होगा। 10 तारीख को ये टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके बाद टीम चार दिन आराम करेगी और पांचवें दिन यानी 15 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन – Pratidinrajdhani.in
वेस्टइंडीज की टीम
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्रॉफ्टन, डिएंड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, शिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अशमिनी मुनिसर, शेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, स्टेफनी टेलर
ये खबर भी पढ़ें : आंजनेय विश्वविद्यालय में थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर