
Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब सीधे कैमरे से स्कैन होगा डॉक्यूमेंट; जानिए कैसे
नई दिल्ली। मेटा के लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक यूनिक इन-ऐप स्कैनिंग फीचर को जारी किया है। ये नया फीचर iOS डिवाइस पर वॉट्सऐप के लिए लेटेस्ट अपडेट (वर्जन 24.25.80) का हिस्सा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स सीधे ऐप के डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेन्यू से डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं। इससे अब यूजर्स को थर्ड-पार्टी स्कैनिंग टू्ल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और यूजर्स को काफी आसानी भी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
धीरे-धीरे पहुंचेगा यूजर्स तक
इन-ऐप स्कैनिंग फीचर को सबसे पहले WABetaInfo द्वारा लेटेस्ट अपडेट के चेंजलॉग में देखा गया था। WABetaInfo वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाला प्लेटफॉर्म है। इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, आने वाले हफ्तों में इसके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है।
ये टूल कम्युनिकेशन और डॉक्यूमेंट एक्सचेंज के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव प्लेटफॉर्म के तौर पर वॉट्सऐप की कैपेबिलिटीज को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेनू को ओपन करना होगा और एक डेडिकेटेड ‘स्कैन’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। ये डॉक्यूमेंट की इमेज कैप्चर करने के लिए आपके डिवाइस के कैमरे को एक्टिव करेगा। एक बार स्कैन हो जाने के बाद, आप अपनी जरूरतों के मुताबिक स्कैन को प्रीव्यू और एडजस्ट कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
यहां ऐप ऑटोमैटिक तरीके से मार्जिन का पता लगाता है। हालांकि, यहां ऑप्टिमल फ्रेमिंग और क्लैरिटी के लिए यूजर्स को मैनुअल तरीके से एडजस्टमेंट की सुविधा भी मिलेगी। एक बार कंफर्म हो जाने के बाद आप इसे WhatsApp पर चैट/ग्रुप में इंस्टैंटली शेयर कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास
ये हैं फायदे
इस नए फीचर से थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत अब यूजर्स को नहीं मिलेगी। इस नए फीचर का फायदा खासतौर पर उन्हें मिलेगा जो तेजी से किसी डॉक्यूमेंट को शेयर करना चाहते हैं। वॉट्सऐप ने स्कैन क्वालिटी को ऑप्टिमाइज किया हैताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डॉक्यूमेंट्स क्लियर और रीडेबल हों, जिससे ये पर्सनल और प्रोफेशनल यूज के लिए और भी ज्यादा उपयोगी होगा।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani
फिलहाल ये फीचर कुछ iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन आने वाले हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से इसे और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाए जाने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ ऐसे शहर जो प्राचीन ऐतिहासिक काल से आज भी मौजूद हैं – Pratidin Rajdhani