Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

क्यों खराब होती है कार की क्लच प्लेट?

नई दिल्ली। भारत में बहुत से लोग टू-व्हीलर से फोर-व्हीलर पर स्विच कर रहे हैं। जिसकी वजह से साल दर साल भारत की सड़कों पर कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद देश में अभी भी एक्सपीरियंस ड्राइवर्स की कमी है। दरअसल बहुत से ऐसे यूजर्स हैं, जिन्होंने पहली बार कार खरीदी है। ये लोग कार ड्राइव करते समय कई गलतियां करते हैं। उनके जरिए की गई मामूली गलती बड़ा नुकसान करा देती है। जिन्हें ठीक कराने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिसमें कार की क्लच प्लेट का खराब होना भी शामिल है। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार की क्लच प्लेट किन वजहों से खराब होती है।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

ये गलतियां करने से बचें?
1. बेवजह न दबाए क्लच
ड्राइविंग करते समय हर वक्त अपना एक पैस क्लच के ऊपर रखने की आदत को छोड़ दें। आपकी इस आदत की वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब होने लगेगी। जब उसकी जरूरत हो तभी क्लच को दबाएं, नहीं तो आप बार-बार क्लच प्लेट चेंज ही करवाते रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

2. जल्दबाजी में न करें गियर शिफ्ट
कुछ लोग ड्राइविंग करते समय जल्दबाजी दिखाते हैं। कुछ लोग गियर बदलते समय क्लच प्लेट को पूरा दबाने के बजाय आधा ही प्रेस करते हैं। जिसकी वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाता है। अगर आप यह नहीं करते हैं तो क्लच ज्यादा दिनों तक काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

3. रेस और क्लच का एक-साथ इस्तेमाल करना
जब आप कार ड्राइव कर रहे हो तो भूलकर भी एक साथ कभी भी रेस और क्लच को न दबाएं। अगर आप ऐसा करते हैं को आपकी कार की क्लच प्लेट के खराब होने के चांस बढ़ जाएंगे। इसे साथ ही आपको मोटा नुकसान होगा। वहीं, कार के क्लच प्लेट खराब होने पर आपको उसे बदलवाना भी पड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

कैसे बढ़ाए क्लच प्लेट की उम्र?
अगर आप चाहते हैं कि आपको बार-बार मैकेनिक के पास जाकर क्लच प्लेट को बदलवाना नहीं पड़े तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान

ब्रेक लगाते समय और गियर बदलते समय आपको क्लच प्लेट का सही से इस्तेमाल करना चाहिए।
क्लच प्लेट को आधा नहीं दबाना चाहिए और साथ ही बेवजह भी क्लच प्लेट को दबाने से बचना चाहिए।
जब आप रेड लाइट पर रुके तो कार को न्यूट्रल कर दें। इससे आप क्लच को बेवजह नहीं दबाए रखेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस