
छत्तीसगढ़
Trending
जोन 4 जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा ने बैठक लेकर पेयजल आपूर्ति, प्रगतिरत विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा ने जोन 4 कार्यालय में जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता दीपक देवांगन सहित अन्य जोन अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन 4 के तहत सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड के सदर बाजार, बूढ़ापारा और अन्य स्थानों, मोहल्लों में गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर किये जा रहे कार्यों की सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली. जोन 4 अध्यक्ष ने वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्रगतिरत विकास कार्यों की जानकारी ली और चर्चा करते हुए कार्य समीक्षा सहित आवश्यक निर्देश दिए।
