
भोपाल । मध्य प्रदेश में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में मंदिरों की सुंदर सजावट की गई है। भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया है। कई मंदिरों में सुबह चार बजे से जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो गए, जो देर रात तक चलेंगे। अखंड रामायण पाठ, पूजा-पाठ, अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार सुबह हनुमान जयंती पर भोपाल एयरपोर्ट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण की प्रार्थना की। इसके बाद इंदौर के रवाना हो गए। उन्होंने इंदौर पहुंचकर हनुमान जयंती के पावन अवसर पर पितृ पर्वत स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पितृ पर्वत पर हनुमान जी का स्वरूप अद्भुत है। यह देवता तो ऐसे हैं कि जो मांगो वह सब मिलता है। हमारी सरकार ने तय किया है कि जो गोवंश महानगरों में किसी कारण से कष्ट में है, उनका गोशाला में प्रबंधन करना है। आज नई गोशाला का भूमिपूजन होने जा रहा है। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे।
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शामिल हुए। वहीं, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का स्नान के बाद भगवान को वैष्णव तिलक, भांग, चंदन और सिंदूर अर्पित कर हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को बृजधाम की तरह सजाया गया है। मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने रणजीत हनुमान का श्रृंगार किया। साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला भोपाल से तैयार करवाई गई है।
इधर, शिवपुरी में सिंधिया राजवंश की छत्री में मौजूद हनुमान मंदिर पर नौ छोटी तोपों की सलामी दी गई। मैनेजर अशोक मोहिते ने इन छोटी तोपों को खुद बनाया है। जबलपुर के ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने आज हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान स्कूल के संचालक अनुराग सोनी और टीचर मौजूद रहे। रतलाम में हनुमान जयंती पर नेहरू स्टेडियम में सेवावीर परिवार द्वारा 1 लाख 11 हजार 111 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संतों की मौजूदगी में किया गया। 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में महा आरती के दौरान हनुमान जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिसमें मिठाई, फल और विभिन्न प्रकार के पकवान शामिल हैं। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी का फल फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। महा आरती के बाद महाप्रसाद भी लगाया गया। शाजापुर के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर फ्रीगंज में मंत्री इंदर सिंह परमार ने बाबा को पीपल पत्ते की आकृति का सीताराम लिखा सोने का हार चढ़ाया है। यहां रोकड़िया हनुमान मंदिर में भगवान को सोने के वर्क का चोला पहनाया गया है। इसी तरह प्रदेश के सभी शहरों में हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा और अनुष्ठान किए जा रहे हैं।