नए रूप और नए विचारों में व्यापार को संयोजित करने का संदेश
रायपुर (प्रतिदिन राजधानी)। शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा अध्यक्ष मुरली केवलानी के नेतृत्व में नया व्यापार नया विचार शीर्षक से व्यापार को आधुनिक युग के अनुसार कैसे ढालें, विषय पर प्रसिद्ध बिजनेस कोच डॉ अजय शेष का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी ने उपस्थिति रहते हुए सिंधी समाज की पारिवारिक व्यवस्थाओं को भी नई पीढ़ी के अनुसार नए रूप और नए विचारों में लाकर व्यापार को संयोजित करने का संदेश दिया। डॉ अजय शेष द्वारा पंचायत के वरिष्ठ दर्शन निहाल जी के निवेदन पर विशेष रूप से मुंबई से आकर सिंधी समाज के फायदे के लिए व्यापार की रणनीति व योजना का रहस्य तथा व्यापार के महत्वपूर्ण सात घोड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सिंधी समाज के व्यापारिक युवाओं तथा युवतियों के साथ-साथ ढाई सौ से भी अधिक वरिष्ठ जनों ने भी बढ़कर चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कोषाध्यक्ष सतीश छुगानी ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार बजाज ने किया। कार्यक्रम में प्रताप थारवानी ,अशोक मखीजा, प्रहलाद शादीजा, अशोक मालानी, अशोक पंजवानी, देवानंद शर्मा , चंदर विधानी, मुरली शादीजा , योगेश राघवानी, देवदास प्रेमचंदानी, ताराचंद मखीजा आदि उपस्थित रहे।