देश-विदेश
Trending

भीषण सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको के स्टेट जकाटेकास में नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जाकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने दुर्घटना की पुष्टि की है। यह दुर्घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब एक बस, जो सिउदाद जुआरेज की ओर जा रही थी, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन खाई में गिर गए।


यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर चिहुआहुआ राज्य के सियुदाद जुआरेज शहर जा रही यात्रियों से भरी बस की मक्के से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन खाई में गिर गए। मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को तत्काल निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। मरने वालों में सभी 19 लोग मेक्सिको के रहने वाले हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
₹10,000 से कम में धमाकेदार फोन – itel Color Pro 5G अरुणाचल प्रदेश का तवांग – बर्फ, शांति और संस्कृति की जादुई दुनिया बच्चों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी बादाम-पिस्ता कुल्फी घर की ये आदतें कर सकती हैं लक्ष्मी माँ को नाराज़!