
2 एक्ट्रेस का खुलासा : इस वजह से नहीं मिल रहा है काम
2 एक्ट्रेस का खुलासा : इस वजह से नहीं मिल रहा है काम
जियो सिनेमा पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ शुरू हो गया है. अनिल कपूर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, इन कंटेस्टेंट में सना मकबूल और पौलोमी दास भी शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें : NEET, NET को लेकर केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग
सना ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी के टीवी सीरियल ‘ईशान: सपनों को आवाज दे’ के साथ की थी. टीवी सीरियल के साथ-साथ कुछ तमिल और तेलुगू फिल्म में भी सना ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है.
ये खबर भी पढ़ें : Kalki 2898 AD trailer released
पौलोमी दास की बात करें तो कोलकाता की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने ‘इंडियाज टॉप मॉडल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में एक बड़ा खुलासा किया है.
ये खबर भी पढ़ें : पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इन यूजर्स के लिए जारी की नोटिस वॉर्निंग
सना और पौलोमी, अनिल कपूर के शो में अपने रंग को लेकर बात करती हुई नजर आईं. इंडस्ट्री पर रंगभेद का आरोप लगाते हुए पौलोमी ने कहा कि जब भी वो कोई ऑडिशन देती हैं, तब उन्हें ये कहते हुए रिजेक्ट किया जाता है कि ये किरदार नॉर्थ की लड़की का है. और आप इस किरदार के लिए सही नहीं हैं.
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए जानें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव
सना ने भी पौलोमी की बातों पर हामी भरते हुए कहा कि उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है. लेकिन फिर भी उन्हें अपने रंग पर गर्व है, और इस तरह के रिजेक्शन की उन्हें आदत हो गई है. इस बातचीत के दौरान पौलोमी ने कहा कि बार-बार इस तरह के रिजेक्शन का सामना करने की वजह से वो इंडस्ट्री से काफी ज्यादा डिसपॉइंट हैं.
ये खबर भी पढ़ें : सभी बड़े बकायेदारो को नोटिस देकर बकाया वसूली का चलेंगे अभियान
4 Comments