
अयोध्या । श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया। वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि मंगलवार को सुबह आठ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है। इसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रातः साढ़े छह बजे प्रारम्भ होकर आठ बजे पूर्ण हुई। विदित हो कि शिखर कलश समेत मन्दिर की ऊंचाई 161 फुट है। अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी