
Rajdhani news : शासन की योजनाओं से पात्र 669 नागरिक लाभान्वित, 591 का स्वास्थ्य परीक्षण
Rajdhani news : शासन की योजनाओं से पात्र 669 नागरिक लाभान्वित, 591 का स्वास्थ्य परीक्षण
रायपुर। कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा – निर्देशन में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का तृतीय चरण प्रगति पर है । आज केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 के महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 में सर्वोदय हाई स्कूल प्रोफेसर कालोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शिविर दिन की दूसरी पाली में लगाया गया। नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 के तहत महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण वार्ड क्रमांक 65 की पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा ने जोन 6 जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में 1325 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसमें विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार 669 नागरिक पंजीकृत किये गये। शिविर में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी पीएम विश्वकर्मा योजना से 26 नागरिक पात्रता अनुसार लाभान्वित हुए। शिविर में आयुष्मान कार्ड 40 नागरिकों को तत्काल बनाकर दिये गये। पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता अनुसार 12 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के शिविर में पहुंचकर 643 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लोक स्वास्थ्य हितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, वहीं 591 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, क्वीज प्रतियोगिता में 27 नागरिकों ने भाग लिया। 25 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी स्पर्धा में सम्मिलित होकर अपनी सफलता की कहानी स्वतः नागरिकों को सुनायी। 190 नागरिकों द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
