Join us?

उत्तरप्रदेश
Trending

तीन मंजिला जर्जर मकान गिरने से 8 लोगों की मौत,5 गंभीर

मेरठ । लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला मकान गिरने से 15 लोग दब गए। देर रात तक बचाव अभियान चलाया गया। मलबे में दबने से अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई। 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए।


जाकिर कॉलोनी में महिला नफो 50 साल पुराने तीन मंजिला मकान में अपने चार बेटों व परिवार के साथ रहती थी। 300 गज में बने इस मकान में 15 लोग रहते थे। मकान में नीचे डेयरी चलती थी। शनिवार देर शाम अचानक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और घर के सारे लोग मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कराया। छोटी गली होने के कारण जेसीबी मशीन अंदर नहीं जा पाई को मैनुअली बचाव कार्य करना पड़ा। एडीजी डीके ठाकुर, मंडलायुक्ता सेल्वा कुमारी जे., आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया गया जो रविवार सुबह तक चला।


जिला प्रशासन के अनुसार, रविवार सुबह तक आठ लाेगाें की माैत हाे चुकी है। मृतकों में नफो, साजिद, साकिब, सानिया, रीजा, सिमरा, फरहाना, अलीशा, आलिय शामिल है। घायलाें में नईम, नदीम, साकिब, साइना, सूफियान शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button