
JOB अलर्ट : छत्तीसगढ़ में नौकरी का महाकुंभ, 15 हजार नौकरियों का शानदार मौका, पहली बार एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री
रायपुर। राजधानी में 29 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी रोजगार मेले का आयोजन प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। जिसमें 15 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का मौका मिलेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अब तक रोजगार मेलों में अव्यवस्था और भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार पूरा आयोजन डिजिटल, व्यवस्थित और पारदर्शी होगा। केवल वही अभ्यर्थी मेले में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है।
रोजगार विभाग के अनुसार, सभी पंजीकृत आवेदकों को प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी जब ई-रोजगार पोर्टल या एप पर अपनी योग्यता और पसंदीदा कंपनी का चयन करेंगे, तो उन्हें यह जानकारी मिल जाएगी कि इंटरव्यू किस दिन, किस समय और किस कक्ष में होगा। इससे युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा और चयन प्रक्रिया तेज होगी।
इस रोजगार महाकुंभ को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 20 जनवरी तक कुल 56,608 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो बिलासपुर सबसे आगे रहा, जहां से 5,211 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद दुर्ग जिले से 4,142 और राजधानी रायपुर से 4,092 युवाओं ने रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

