छत्तीसगढ़

मतदान दलों और मतदाताओं की स्वास्थ्य का ख्याल रखने निगम ले रहा अस्पतालों की मदद

मतदान दलों और मतदाताओं की स्वास्थ्य का ख्याल रखने निगम ले रहा अस्पतालों की मदद

रायपुर। रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम अधिकारी अस्पतालों को मतदान के दिन मतदान दलों और मतदाताओं की तबियत बिगड़ने पर ईलाज करने के लिए तैयार कर रहे हैं। भाठागांव क्षेत्र के दो अस्पताल इसके लिए तैयार भी हो गए। इनकी इस क्षेत्र के 40 से अधिक मतदान केंद्रों में सेवाएं ली जाएगी।
निगम के जोन क्रमांक 6 के उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर ने बताया कि भाठागांव क्षेत्र के उमा मेमोरियल अस्पताल और जौहरी अस्पताल ने निगम को लिखकर दिया है कि 7 मई को मतदान के दिन मतदान केंद्रों में तैनात रहकर मतदान दलों के साथ ही वहां मतदान करने आए मतदाताओं के स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। आवश्यकता अनुसार दवा का भी इंतजाम रखा जाएगा। गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। जिसके लिए इलेक्ट्रॉल , रसना या अन्य ठंडे पदार्थ पीड़ित को दिया जाएगा। भाठागांव के 8 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 5 या उससे अधिक मतदान केंद्र हैं। मेडिकल टीमों को इन्ही बूथों में तैनात रखा जाएगा। इसके अलावा ये दोनों अस्पताल अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने 7 मई के दिन ओपीडी के साथ ही भर्ती होने पर भी फीस में छूट देंगे। निगम की टीम शहर के अन्य अस्पतालों को भी मतदान के दिन मदद करने के लिए मना रही है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बजरंगबली जयंती मनाएं अपनी राशि के मंत्र से, जानें क्या है आपका शुभ मंत्र सैलरी फिसलती है हाथ से? अब पैसे पकड़ना सीखो – बचत के उपाय हर साड़ी को दें नया ट्विस्ट, फ्रिल ब्लाउज़ से पाएं स्टाइलिश लुक गुड न्यूज़ से पहले हसीना ने छुपाया राज़, बेबी बंप को किया स्टाइल में कवर