खेल

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ये

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ये

कोलकाता की टीम इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बीती रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को मात दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

इस सत्र में कोलकाता की मुंबई पर यह दूसरी जीत है। कोलकाता ने इससे पहले मुंबई को उसी के मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 24 रनों से हराया था। पिछले दो सत्रों में केकेआर की टीम सातवें पायदान पर रही थी, लेकिन बार मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी काम कर गई और केकेआर नाकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वर्षा के कारण ईडन गार्डेंस स्टेडियम की पिच में आई नमी को भांपकर टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का जो निर्णय लिया था, वह अंतत: उनकी टीम के काम नहीं आया। मुंबई के गेंदबाजों ने जरूर नमी का फायदा उठाते हुए कोलकाता को 16 ओवरों के खेल में सात विकेट पर 157 रनों पर समेट दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज उसी पिच के पेंच में फंस गए। मुंबई लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाई।

ये खबर भी पढ़ें : ‘योद्धा’ ओटीटी पर हुई स्ट्रीम

छोटी पारियां कर गईं बड़ा काम : बल्लेबाजी के लिए मुश्किल साबित हो रही पिच पर वेंकटेश अय्यर (42), नीतीश राणा (33) व आंद्रे रसेल (24) ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे कोलकाता चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ अलंग ने लिया उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज, हटाये गये कुरील

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका