
टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान फिर हारा, सुपर ओवर में अमेरिका ने हराया
टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान फिर हारा, सुपर ओवर में अमेरिका ने हराया
पाकिस्तानी क्रिकेटफैंस की अब तो आदत सी हो गई होगी. आखिर यह पहला मौका नहीं है जब वर्ल्ड कप में उनकी टीम उलटफेर का शिकार हुई है. टी20 वर्ल्ड कप का तो इतिहास ही पाकिस्तान की हार के साथ शुरू होता है. भारत ने 2007 में खेले गए पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था. वह मुकाबला भी पहले टाई हुआ और फिर उसे भारत ने जीता. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान फिर हार गया. अमेरिका ने पहले मुकाबला टाई किया और फिर सुपर ओवर में जीत दर्ज की.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पाकिस्तान और अमेरिका का मैच गुरुवार देर रात डलास में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में अमेरिका की पारी भी 3 विकेट पर 159 रन पर ठहरी. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया. पाकिस्तान ने सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर को गेंदबाजी सौंपी. वही आमिर जिन पर कभी स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन लगा था. इसे संयोग कहिए या दुर्योग लेकिन आमिर इस बार भी पाकिस्तान के लिए विलेन साबित हुए. सुपर ओवर में पहले अमेरिका ने की बैटिंग की. उसकी ओर से एरॉन जोंस (Aaron Jones) और हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने मोर्चा संभाला.

