हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक मजबूत हुआ। दूसरी निफ्टी 23400 के पार पहुंच गया। इस दौरान अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3% जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में 2% की बढ़त दिखी। हालांकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली दिखी और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवा बैठे। सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया। रिलायंस और आईसीआईसीआई के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिखी।
Check Also
Close
- जून महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिकी गाड़ियांJuly 7, 2024
- Credit Card से इंश्योरेंस का प्रीमियम भर सकते हैंNovember 3, 2024