
नगर निगम ने कचरा फंसने से जाम नाले की करवाई सफाई
नगर निगम ने कचरा फंसने से जाम नाले की करवाई सफाई
रायपुर। आज रात्रि तेज बारिश होने के दौरान राजधानी शहर में काली माता मन्दिर के सामने मार्ग में पानी भरने की शिकायत प्राप्त होते ही नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार तत्काल नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम के सफाई मित्र कर्मचारियों को लेकर जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र देवांगन के साथ वहाँ पहुंचे एवं सफाई मित्र की सहायता से नाली की जाली में फंसे हुए कचरे को हटवाया एवं नाली का चेम्बर साफ करवाकर निकास व्यवस्था को दुरुस्त किया, जिससे तत्काल ही सड़क पर भर रहा पानी नाली के जरिये निकल गया एवं निकास सुगम हो गया. इस प्रकार प्राप्त जनशिकायत का जोन के माध्यम से तत्काल त्वरित निदान किया गया. आयुक्त के निर्देश पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग सभी जोनों की टीमों ने जोन के वार्ड के विभिन्न स्थानों में जाकर की एवं यह सुनिश्चित करवाया कि शहर में बारिश के दौरान कहीं पर जल के भराव की समस्या हो तो उसका सफाई टीम की सहायता से त्वरित सफाई करवाकर निदान कर नागरिकों को राहत दिलवाई जा सके. आयुक्त ने मानसून के दौरान सफाई एवं निकासी को लेकर सभी जोनों के समस्त वार्डों में विशेष सतर्कता बनाये रखकर सफाई सम्बंधित प्राप्त सभी जनशिकायतों का त्वरित निदान करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैँ.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
