छत्तीसगढ़

महादेव रेड्डी बैट बुक-23 से क्रिकेट सट्टा चलाने वले 4 सटोरिये पुणे से गिरफ्तार

महादेव रेड्डी बैट बुक-23 से क्रिकेट सट्टा चलाने वले 4 सटोरिये पुणे से गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने क्रिकेट सट्टा नेटवर्क के तहत महादेव रेड्डी बैट बुक – 23 के माध्यम से सट्टा संचालित करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

आरोपियों पर यह आरोप है कि वे प्रार्थी दशरथ निषाद को झांसे में लेकर उसका बैंक खाता खुलवाकर उसका उपयोग सट्टे के पैसों के लेन-देन के लिए कर रहे थे। 4 जुलाई को पुलिस ने पुणे के महालुंगे बानेर रोड स्थित एक फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल फोन, 03 लैपटॉप, 02 वाई-फाई, 12 पासबुक, 24 चेकबुक, 72 एटीएम कार्ड और सट्टे के पैसों का हिसाब रखने वाले रजिस्टर जब्त किए गए।

घटनाक्रम
प्रार्थी दशरथ निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका साथी मोहित विश्वकर्मा ने उसे बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा था। बाद में पता चला कि मोहित विश्वकर्मा ने इस खाते का उपयोग सट्टे के लेन-देन के लिए किया। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्र 193/24 धारा 318(4), 61(2) बी.एन.एस तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत मामला दर्ज किया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सैलरी फिसलती है हाथ से? अब पैसे पकड़ना सीखो – बचत के उपाय हर साड़ी को दें नया ट्विस्ट, फ्रिल ब्लाउज़ से पाएं स्टाइलिश लुक गुड न्यूज़ से पहले हसीना ने छुपाया राज़, बेबी बंप को किया स्टाइल में कवर इस गर्मी, ठंडक का बादशाह – यही AC आज़माएं