छत्तीसगढ़

ग्रामीण विधायक साहू ने सड्डू मीडिल स्कूल में पौधा मां के नाम रोपित किया

ग्रामीण विधायक साहू ने सड्डू मीडिल स्कूल में पौधा मां के नाम रोपित किया

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के तहत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड्डू मीडिल स्कूल परिसर में 198 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण हितैषी आव्हान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जारी महाभियान एक पौधा मां के नाम के तहत स्कूल परिसर में एक पौधा मां के नाम रोपित किया ।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड कमांक 8 के पार्षद गोपेश साहू एवं कुशाभाउ ठाकरे वार्ड कमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर सहित जोन 9 अधिकारियों स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों के साथ एक पौधा मां के नाम रोपित कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण अभियान चलाया।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पार्षद गोपेश साहू श्रीमती सुशीला धीवर की उपस्थिति में सड्डू मीडिल स्कूल परिसर में 5 लाख रू. की स्वीकृत लागत से प्रसाधन व्यवस्था देने शौचालय निर्माण कार्य करने श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यारंभ किया एवं जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के.के. शर्मा, पदमाकर श्रीवास, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, उपअभियंता अतुल बंसल को सतत मॉनिटरिंग कर स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षको को शीघ्र प्रसाधन व्यवस्था उपलब्ध करवाने शौचालय निर्माण तय समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने सड्डू मीडिल स्कूल परिसर में शाला प्रवेश उत्सव आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया एवं वार्ड पार्षद गोपेश साहू एवं सुशीला धीवर के साथ मिलकर मीडिल स्कूल के नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं बुके देकर शाला में आत्मीय स्वागत किया एवं उन्हें नये शिक्षा सत्र सफलता हेतु अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस गर्मी, ठंडक का बादशाह – यही AC आज़माएं IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने में नया नाम टॉप 10 खिलाड़ी Weekend Plan अभी से – OTT पर बॉलीवुड का नया तड़का Summer Skincare Tips जो आपको Skin करे ठंडा