
हिजबुल्ला-हूती विद्रोहियों ने किया खुली जंग का एलान
हिजबुल्ला-हूती विद्रोहियों ने किया खुली जंग का एलान
तेहरान और फलस्तीनी आतंकी गुट ने कहा कि हमास नेता इस्माइल हनिये की बुधवार को हुई हत्या व लेबनान में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर फउद शुकर की मौत का बदला लिया जाएगा। इससे गाजा का युद्ध अब मध्य-पूर्व में फैलने के पूरे आसार हैं। पूरे क्षेत्र में इसे लेकर तनाव है। ईरान समर्थित हिजबुल्ला (लेबनान) और हूती विद्रोही (यमन) ने इस्राइल के खिलाफ खुली जंग का एलान किया है। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्ला खामनेई ने भी इस्राइल के खिलाफ सीधा हमला करने की बात कही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हनिये हमास की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का चेहरा
आमतौर पर कतर में रहने वाला हनिये हमास की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का चेहरा रहा है। हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा, हनिये की मौत लड़ाई को नए आयामों तक ले जाएगी। इसके खतरनाक नतीजे होंगे। उधर, ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका क्षेत्र में बढ़ता तनाव कम करने की कोशिश में जुट गया है। हालांकि उन्होंने इस्राइल को पूरा समर्थन दिया।

