कजरी तीज के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स
नई दिल्ली। कजरी तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है, जो इस साल 22 अगस्त बृहस्पतिवार को रखा जाएगा। शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए ये व्रत रखती हैं, तो वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर प्राप्ति के लिए ये उपवास करती हैं। शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद व्रत खोला जाता है। कजरी तीज को कजली, बड़ी तीज, सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं शाम को सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करती हैं। यह व्रत पति की लंबी आयु के साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी रखा जाता है।
खास अवसरों पर अच्छे से तैयार होने के साथ ही हाथों को मेहंदी से भी सजाने की परंपरा है। अगर आप भी मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं और उसके लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं, तो ये रहे उसके कुछ आइडियाज।
बैक हैंड मेहंदी
हाथों पर भरी हुई मेहंदी नो डाउट बहुत अच्छी लगती है, लेकिन बैक हैंड पर बेल या कोई सिंपल सी डिजाइन ज्यादा अच्छी लगती है और अगर आप ऑफिस गोइंग हैं, तो उस हिसाब से बेस्ट भी होती है। ऐसा कुछ डिजाइन बना सकती हैं।
View this post on Instagram
फ्रंट हैंड मेहंदी
फ्रंट हैंड पर मेहंदी का रंग ज्यादा चढ़ता है, तो इसके लिए कुछ ऐसा डिजाइन चुनें, जिससे हाथ खूबसूरत दिखें। इस तरह का डबल लीफ डिजाइन रिपीट करते हुए मेहंदी लगाएं। जिसमें टाइम भी कम लगेगा और रचने के बाद अलग ही दिखेगा।
View this post on Instagram
फिंगर मेहंदी
पूरे हाथों के बजाय इस बार सिर्फ उंगलियों को मेहंदी से सजाएं। जो देखने में बहुत ही अलग और खूबसूरत लगती है। साथ ही इसे आप खुद से भी लगा सकती हैं।
पैरों में मेहंदी
हाथों के साथ पैरों में भी मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, तो इसके लिए बहुत मुश्किल डिजाइन्स न चुनें। पैरों के लिए सिंपल डिजाइन्स बेस्ट रहते हैं।
View this post on Instagram
कहां मनाई जाती है कजरी तीज?
कजरी तीज की धूम राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलती है।