छत्तीसगढ़
Trending

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को राजधानी में मांस – मटन विक्रय प्रतिबंधित   

रायपुर । सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के परिक्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर दिनांक 26 अगस्त 2024 सोमवार को  मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर 26 अगस्त  सोमवार को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। इस दाैरान किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व अवसर पर 26 अगस्त  को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण,  जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का  व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने -अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस – मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5G की स्पीड, 108MP की क्लियरिटी Redmi का ये दमदार फ़ोन रानी के स्टाइल से सीखें, साड़ी में पाएं मॉडर्न एथनिक ग्लैमर Honda QC1 आपका अगला इलेक्ट्रिक साथी ऐसे डिज़ाइनों से छा जाओगी – हर कोई पूछेगा, कहां से सिलवाया