छत्तीसगढ़

बस्तर में डबरी के पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की हुई माैत

जगदलपुर। बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलावंड में आज साेमवार को दो मासूम बच्चों की डबरी के पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को बरमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पाेस्टमार्टम के बाद बच्चाें के शव काे परिजनाें काे साैंप दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : वेदांता एल्युमीनियम ने लुका ज़िप्पॉनी को रोल्ड प्रोडक्ट्स का सीईओ नियुक्त किया

भानपुरी थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि पिपलावंड निवासी बुलकुराम बघेल की साढ़े तीन साल की बेटी ईश्वरी बघेल एवं नंदो राम कश्यप के चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार कश्यप के परिजन बच्चाें के साथ पानी भरने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अचानक ईश्वरी व विकास माैके से गायब हो गए, जिसके बाद परिजनाें ने दोनों बच्चाें की खोजबीन की, लेकिन दोनों दिखाई नहीं दिए, जिसके बाद दोनों बच्चों की खोजबीन के दाैरान मनकू के बाड़ी में बने डबरी में दोनों बच्चों का शव मिला। परिजनों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स – Pratidinrajdhani.in

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना