
ENG vs SL 2nd Test:जो रूट ने दूसरी पारी में ठोका शतक, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 430 रन
नई दिल्ली। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेला समाप्त हो चुका है। स्टंप तक दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। श्रीलंका को जीत के लिए 430 रनों की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को लगातार दूसरी जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे। इससे पहले दूसरी दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 25 रन बनाए लिए थे।
तीसरे दिन जो रूट के अलावा किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया। रूट ने 85.12 की स्ट्राइक रेट से 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 24 रन, कप्तान ओली पोप ने 17 रन, हैरी ब्रूक ने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए।
विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 34 गेंदों पर 26 रन, क्रिस वोक्स ने 10 गेंदों पर 5 रन, गस एटकिंसन ने 12 गेंदों पर 14 रन, मैथ्यू पॉट्स ने 9 गेंदों पर 2 रन और ऑली स्टोन ने 16 गेंदों पर 7 रन बनाए। शोएब बशीर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो-लाहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिलन रथनायके-प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में श्रीलंका दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 53 रन बना चुकी है। दिमुथ करुणारत्ने 48 गेंदों पर 23 रन और प्रभात जयसूर्या 23 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं। साथ ही निशान मदुश्का ने 25 गेंदों पर 13 रन और पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए।
