Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च
नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे की 911 Turbo ने हाल ही में 50 साल पूरे किये हैं। जिसको लेकर कंपनी इसके स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है, जो अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसकी केवल 1,974 यूनिट ही बनाएगी। इस मॉडल को भारत में 4.05 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
ये खबर भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले भरी हुंकार
आइए जानते हैं कि इसमें क्या खुबियां है। इसमें 911 RSR टर्बो कॉन्सेप्ट को याद दिलाने वाले ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, स्पेशल टर्बो बैजिंग, विशेष विनाइल डिकल्स और अद्वितीय टर्बोनाइट एक्सेंट हैं जो इसके ऐतिहासिक महत्व को उजागर करते हैं। क्लासिक हेरिटेज डिज़ाइन पैकेज में सैटिन व्हाइट ग्राफ़िक्स के साथ फ्रेश एवेंटुरिन ग्रीन मेटैलिक पेंट भी दिया गया है। इसके पीछे की तरफ गोल्ड-फ़िनिश्ड टर्बो 50 और पोर्शे का लोगो दिया गया है।
यह हाल में आने वाली टर्बो एस पर बेस्ड है, जो अपने दरदार परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 3.7-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 641 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है। यह साल 1974 में बनी 930 Turbo की पावर से दोगुनी से भी अधिक है, जो यह बताता है कि यह इन 50 वर्षों में कितनी ज्यादा बेहतर हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : लोहारीडीह घटना की हाेगी दण्डाधिकारी जांच
इसके केबिन की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन के सीटों और डोर्स पर क्लासिक मैकेंज़ी टार्टन है और इंटीरियर हाइलाइट्स बाहर के कलर की झलक देखने के लिए मिलती है। इसके साथ ही हेरिटेज डिज़ाइन पैकेज इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ग्रीन-फ़िनिश्ड डायल और स्पोर्ट क्रोनो क्लॉक दिया गया है, जिससे इसका केबिन और भी शानदार दिखता है।पोर्शे 911 टर्बो 50 इयर्स एडिशन की कीमत 4.05 करोड़ रुपये है, जो मौजूदा टर्बो एस (3.35 करोड़ रुपये) से करीब 7 लाख रुपये ज़्यादा है। इसके अलावा, इसकी कीमत 911 कैरेरा बेस मॉडल (1.99 करोड़ रुपये) से 2 करोड़ रुपये और कैरेरा 4 GTS (2.75 करोड़ रुपये) से लगभग 1.26 करोड़ रुपये ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़ें : कारीगर बना रहे थे रिवाल्वर और पिस्टल, चार गिरफ्तार
8 Comments