Join us?

देश-विदेश
Trending

Breaking : हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

मुंबई । पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हेलीपैड से जुहू जाने के लिए करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरा था। महज पांच मिनट बाद करीब 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकाफ्टर क्रैश हो गया। क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मुंबई से छह लोगों की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि इस हेलीकाफ्टर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुंबई से सुतारवाड़ी की हवाई यात्रा करने वाले थे। उन्हीं को लेने के लिए हेलीकाफ्टर पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था। मामले की छानबीन की जा रही है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ऐसे शेयर जो आपको बना करते है करोड़पति 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चलती है ? जियो के इस रिचार्ज पर 3 महीने के लिए पाएं फ्री Amazon Prime सुरभि ज्योति की वेडिंग रेडी लुक्स Fan’s मे Viral