टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन नकली है या असली, बड़ा आसान है पता लगाना

ई दिल्ली। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इन दिनों सेल की भरमार है। सेल के दौरान कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डील ऑफर कर रहे हैं। स्मार्टफोन्स पर तो कई कंपनियां 50 से 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ग्राहकों के साथ स्कैम हो जाता है।
अगर आपने भी इस सेल में ऑनलाइन सेल में स्मार्टफोन खरीदा है। तो आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि सेल में खरीदा आपका स्मार्टफोन असली है या नकली।
टेलीकॉम डिपारटमेंट की वेबसाइट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
  • स्मार्टफोन असली है या नहीं, इसका पता टेलीकॉम डिपार्टमेंट की वेबसाइट से लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको ceri.gov.in की वेबसाइट ओपन करनी होगी।
  • होम पेज पर आपको CEIR सर्विस पर क्लिक करके IMEI सर्विस पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और ओटीपी सब्मिट करना होगा।
  • अब आपको जिस मोबाइल के बारे में जानना है उसका IMEI नंबर डालना है।
  • अगर आपके द्वारा डाला गया आईएमईआई नंबर ब्लॉक या इन्वेलिड आता है तो आपका फोन नकली है।

SMS से कैसे करें पता?
फोन नकली है या असली, इसका पता एक एसएमएस करके भी लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको 14422 नंबर पर KYM स्पेस आईएमईआई नंबर लिखकर मैसेज सेंड करना होगा। इसके बाद अगर आपको रिप्लाई में IMEI IS VALID का मैसेज आता है तो आपका फोन असली है।

ऐप से भी कर सकते हैं चेक
इसके लिए आपको अपने फोन Know Your Mobile ऐप इंस्टॉल करनी होगी। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप में आपको 15 अंकों वाला आईएमईआई नंबर डालना है। अगर ऐप में फोन के बारे में डिटेल दिख रही हैं तो आपको फोन असली है।

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका