
Tata Curvv को Crash Test के बाद कितने अंक हासिल हुए हैं, आइए जानते हैं
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से September 2024 में ही कूप एसयूवी के तौर पर Tata Curvv को लॉन्च किया गया था। कंपनी की इस एसयूवी को भी Bharat NCAP की ओर से Crash Test के बाद बेहतरीन रेटिंग मिली है। किस मामले में इस एसयूवी को सबसे बेहतर अंक हासिल हुए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान
Tata Curvv का हुआ Crash Test
टाटा की ओर से कूप एसयूवी के तौर पर कुछ समय पहले ही लॉन्च की गई Tata Curvv को Crash Test में पूरे पांच अंक हासिल हुए हैं। इस एसयूवी को व्यस्कों के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए भी पूरी 5स्टार रेटिंग मिली है। Bharat NCAP ने 15 October को ही इसके Crash Test के नतीजों को सार्वजनिक किया है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए कितने अंक मिले
Bharat NCAP की ओर से किए गए टेस्ट के बाद इसे व्यस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.50 अंक मिले हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 में से 43.66 अंक दिए गए हैं। 18 महीने के बच्चों के मुताबिक किए गए टेस्ट में इसे फ्रंट से 8 में से 7.07 और साइड से किए गए टेस्ट के बाद चार में से पूरे चार अंक मिले हैं। जबकि तीन साल के बच्चों के मुताबिक एसयूवी को टेस्ट में फ्रंट से आठ में से 7.59 और साइड से चार में से चार अंक मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड
कैसी है व्यस्कों की सुरक्षा
वहीं व्यस्कों की सुरक्षा के लिए एसयूवी को फ्रंटल ऑफसेट डेफोरमेबल बेरियर टेस्ट, साइड मूवेबल डेफोरमेबल बेरियर टेस्ट और साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 16 में से 14.85 अंक मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से एसयूवी में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग को दिया गया है। जबकि सेफ्टी के लिए आई-टीपीएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इमोबिलाइजर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, Level-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स
कितनी है कीमत
टाटा की ओर से Tata Curvv ICE की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू की गई है। इस कीमत पर इसके Smart वेरिएंट को लाया गया है। Hyperion इंजन के साथ इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है और इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये तय की गई है। यह कीमतें सिर्फ इंट्रोडक्ट्री हैं और 31 अक्टूबर 2024 तक इस कीमत पर कर्व को खरीदा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स
किनसे है मुकाबला
बाजार में Tata Curvv ICE का सीधा मुकाबला मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos, Hyundai Creta और Citroen Basalt जैसी एसयूवी से होगा।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
Citroen Basalt की भी हो चुकी है Crash Testing
टाटा कर्व के टेस्ट पहले Bharat NCAP की ओर से Citroen Basalt का भी Crash Test किया जा चुका है। कुछ समय पहले किए गए Crash Test में Citroen Basalt को चार स्टार मिल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani