टेक-ऑटोमोबाइल

Telegram ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए जारी किए नए अपडेट्स, यूजर्स को आएगा मजा

नई दिल्ली। टेलीग्राम ने 2025 के अपने पहले अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को पेश किया है। बदलावों की बात करें तो मैसेजिंग ऐप ने अब यूजर्स को ये सुविधा दी है कि वे रिसीव हुए गिफ्ट्स को कलेक्टिबल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं। इन्हें दूसरों को ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसके अलावा, इस अपडेट से इन-ऐप क्यूआर कोड स्कैनर, सर्विस मैसेज रिएक्शन, फोल्डर नामों में इमोजी और एक्स्ट्रा मैसेज सर्च फिल्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय,वीडियो हुआ वायरल

कंपनी का कहना है कि यह 2024 का 17वां बड़ा अपडेट होना था, लेकिन ‘एपल की रिव्यू टीम की ओर से ध्यान न दिए जाने’ के कारण ये समय सीमा को पूरा नहीं कर सका।

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी रहने के लिए WHO ने कुछ टिप्स शेयर किए

आइए जानते हैं टेलीग्राम के नए फीचर्स

टेलीग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है। कंपनी के मुताबिक, टेलीग्राम पर रिसीव हुए गिफ्ट्स को अब कलेक्टिबल्स मेंअपग्रेड किया जा सकता है। उन्हें दूसरे यूजर्स को ट्रांसफर भी किया जा सकता है या NFT मार्केटप्लेस पर नीलाम किया जा सकता है। गिफ्ट्स को कलेक्टिबल्स में अपग्रेड करने से टेलीग्राम आर्टिस्ट द्वारा डिज़ाइन किए गए कस्टम वेरिएशन के साथ एक नया अपीरियंस अनलॉक होता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि कलेक्टिबल्स को बैकग्राउंड कलर, आइकन और नंबर भी मिलते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर कलेक्टिबल्स यूनिक हैं।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम 2 का आ गया है नया सीज़न! क्या है नया इस बार – Pratidin Rajdhani

अपडेट के बाद, सर्विस मैसेज जैसे कि कोई व्यक्ति किसी ग्रुप को जॉइन कर रहा हो या कोई गिफ्ट भेज रहा हो, तो अब इसमें इमोजी रिएक्शन का सपोर्ट मिलेगा। इसी तरह अब अपडेट के बाद टेलीग्राम में प्राइवेट और ग्रुप चैट और चैनल्स में सर्च को रिफाइन करने के लिए नए एक्स्ट्रा फिल्टर की बदौलत स्पेसिफिक चैट से मैसेज को ढूंढना भी आसान होगा।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

अब ऑफिशियल थर्ड पार्टी सर्विसेज ट्रांसपेरेंसी इंप्रूव करने के लिए यूजर अकाउंट्स और चैट्स को एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन आइकन असाइन कर सकती हैं। अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन रिसीव करता है तो नाम के आगे एक छोटा लोगो दिखाई देगा। हालांकि, कंपनी इस बात पर जोर देती है कि थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन आइकन, पब्लिक फीगर्स और ऑर्गेनाइजेशन के लिए टेलीग्राम द्वारा दिए जाने वाले वेरिफाइड चेकमार्क से पूरी तरह अलग हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

एंड्रॉइड और iOS दोनों पर टेलीग्राम का इन-ऐप कैमरा अब डिफॉल्ट तरीके से क्यूआर कोड स्कैनिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ, यूजर्स ऐप स्विच किए बिना सीधे अपने पसंदीदा ब्राउज़र में लिंक ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा, फोल्डर अब कस्टम इमोजी को सपोर्ट करते हैं, जिससे प्रीमियम यूजर्स अपने फोल्डर को ज्यादा एक्सप्रेसिव बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
धन और पॉजिटिव Life की करे रहे तलाश अगर आप लंबे Weekend का कर रहे Plan, तो जरूर आजमाएं मारुति अर्टिगा 7 सीटर 32kmpl की सबसे बेहतरीन कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया होंडा एक्टिवा 7G,ज्यादा माइलेज के साथ