छत्तीसगढ़
Trending

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान

रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई ने आगामी सत्र के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने युवा विंग प्रदेश अध्यक्ष सीए रवि ग्वालानी की टीम की घोषणा की गई जो अपनी नेतृत्व क्षमता से संगठन को और शक्तिशाली बनाएगी।

इस अवसर पर सीए रवि ग्वलानी ने कहा, मैं पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पाकर गौरव महसूस कर रहा हूं हमारी टीम आने वाले समय में सिंधी काउंसिल की युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए और भी ऊर्जावान और रचनात्मक कार्य करेंगे।

नव-घोषित कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार हैः-

राज्य अध्यक्षः सीए रवि ग्वालानी ।

महासचिवः गौतम रेलवानी ।

कोषाध्यक्षः नरेश पंजवानी ।

सह-कोषाध्यक्षः डॉ. निखिल मोतिरमानी ।

यूथ मेंटरः सुनील वाधवा।

उपाध्यक्षः आशीष वासवानी संदीप थौरानी, विनय नागदेव, अमित जगवानी, सनी कुकरेजा, मनीष थारानी, जय केशवानी, जय कुमार रेलवानी, गौरव पंजवानी, धीरज जसवानी ।

राज्य सचिवः अविनाश खेतपाल, सुरेश वासवानी, भिष्म नारायण हब्लानी, अमित मंधान, रितेश रंगलानी, दिनेश तरवानी, राजकुमार मनवानी, विकेश डोडई, गोविंद सचकपूर, जीतेंद्र मंगतानी ।

मीडिया (WhatsApp): रोशन आहूजा ।

मीडिया (सोशल): बाबू खेमानी ।

मीडिया (प्रेस और अन्य): जतिन नचरानी।

विशेष आमंत्रित सदस्य : विक्रम मंधान, मनीष राजपाल, विक्रम तलरेजा, मुकेश मोटवानी, हिमांशु माखीजा, गौरव सिहानी, विजय झाम्बिया, मोहित विद्धानी (मोंटी), निखिल जयसिंघ स्टीयरिंग समितिः विक्रम ठाकुर, नीरज मनवानी, सौरभ मंधान, शुभम पृथवानी, मोहित रंगलानी, जय अमरानी, विशाल नानवानी, शुभम पंजवानी, पुलकित नंजयानी, तरुण माखीजा, निखिल जगवानी, पंकज इसरानी, रुपेंद्र माधवानी, सुरज जसवानी, हर्षित धर्मानी।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ ने हमेशा से ही सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाई है। आगामी सत्र में भी टीम का उद्देश्य सिंधी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करना रहेगा। साथ ही, युवा वर्ग के लिए विभिन्न कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। संगठन की नई कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने भकामनाएं देते हुए सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की गई है।

Join Us

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक अफगानी सलवार से सिगरेट प्लाजो तक, कुर्ती के साथ लगें बेहद फैशनेबल