Join us?

छत्तीसगढ़

अयोध्या में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में राम आएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन ..

'राम आएंगे तो आंखे भर आएंगी से भावविभोर हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी ..

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय सामयिक विषयों में युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है । श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भगवान राम के बालपन से लेकर उनकी अयोध्या वापसी तक के प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति विश्वविद्यालय परिवार द्वारा किया जाए। उक्त उद्देश्य हेतु 20 जनवरी को विश्वविद्यालय में रचनात्मक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम की मुख्य भूमिका राम आएंगे के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री राम जी के जीवन वृत्त पर नृत्य संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गई , जिसमें संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर भावविह्वल हो उठा । श्री राम चरित्र की प्रस्तुति से युवाओं ने बरबस ही बारम्बार जय श्रीराम के नारे लगाये ।

विश्वविद्यालय के म्यूजिकल बैंड द्वार राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी परिकल्पना को नए कलेवर में राम आएंगे तो आँखे भर आएँगी, शुद्ध हो जायेगा मन मुक्त हो जायेगा तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई जिससे संपूर्ण हाल राममय हो गया तथा इसअवधारणा को श्रद्धा भाव से आत्मार्पित किया। श्री हनुमान चालीसा की धुन पर योग के विद्यार्थियों द्वारा उर्जापूर्ण प्रस्तुति दी गयी, जिससे सभागार में उपस्थित दर्शकों की सांसे थम गयी। राम जन्म के विभिन आयामों पर छात्रों द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गयी जिससे छात्रों को भगवान राम के जीवन चरित्र की सरल एवं सहज रूप से जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में निजी विश्वविद्यालय नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो.उमेश कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपश्थित थे जिन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सनातन धर्मं से युवाओं को परिचित कराने हेतु प्रसंसा की एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के श्रंखलाबद्ध रूप में आयोजित करने का आह्वान किया। उक्त राम आयंगे कार्यक्रम से सभागार में उपस्थित हर मानव मन में अध्यात्मिक उर्जा का संचरण हुआ । विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह और कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने सभी को राम आगमन के उपलक्ष्य में हार्दिक शुभकामनाऐं दी ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button