छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग करेगा SCL सिंधी क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन

रायपुर। पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं बंटी जुमनानी ने बताया कि युवा विंग के द्वारा इस वर्ष प्रदेश स्तरीय रात्रि क़ालीन क्रिकेट प्रतियोगिता SCL सिंधी क्रिकेट लीग का शानदार आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी इसमें 16 टिमें भाग ले सकेगी

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अन्य शहरों से भी कई टीमे भाग लेंगी प्रतियोगिता को आज समय के हिसाब से काफ़ी एडवांस तरीक़े से कराया जा रहा है , सभी खिलाड़ियों के ड्रेस , स्टाम्प में लाइट , लाइव LED स्क्रीन में साउंड क्वालिटी मंच की साज सज्जा को ध्यान में रखा जा रहा है  प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 31000/- रखा गया है प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है प्रति दिन 2 से 3 मैच खेले जाएँगे 31 दिसंबर को फ़ाइनल मैच खेला जायेगा और उस दिन पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये और द्वितीय पुरस्कार 51000/- तृतीय पुरस्कार 21000/- दिया जाएगा मैन ऑफ़ द मैच हर मैच में दिया जाएगा मेन ऑफ़ द सिरीज़ बेस्ट कैच बेस्ट कीपर बेस्ट फ़ील्डर बेस्ट बावलर बेस्ट आलराउंडर एवं अन्य कई पुरस्कार दिये जाएँगे इस प्रतियोगिता में सिंधी एवं हिन्दी दोनों भाषा में कॉमेंट्री की जाएगी युवा विंग के सह कोषाध्यक्ष नरेंदर दासवानी , अजय जयसिंघानी एवं सतीश पमनानी ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ एवं समापन म्यूजिक एवं आतिशबाजी के साथ किया जायेगा ।
इस 10 दिन के भव्य आयोजन में समाज के पूज्य संतों एवं विशेष अतिथियों के साथ पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगेक्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप पंकज चिजवानी 9754177138 आकाश दूदानी 9713866000 संदीप थौरानी 7770999908 से संपर्क कर सकते है ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में