रायपुर। आज रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड नम्बर 56 के क्षेत्र के अंतर्गत प्रियदर्शिनी नगर क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य अधोसंरचना मद के अंतर्गत लगभग 29 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष एवं वार्ड 56 के पार्षद आकाशदीप शर्मा, पूर्व पार्षद सुनील वान्द्रे, सामाजिक कार्यकर्त्ता मुकेश पंजवानी, बाबी खनूजा, राजेश जैन, प्रकाश जोशी,राजेश ठाकुर, धर्मेन्द्र पटेल सहित नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, गणमान्यजनों, महिलाओं, आमजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों की उपस्थिति के मध्य करते हुए प्रारम्भ करवाया।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने निगम जोन 10 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को स्वीकृति अनुसार प्रियदर्शिनी नगर की विभिन्न गलियों में तत्काल सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के तहत रायपुर नगर निगम जोन 10 के वार्ड 56 के प्रियदर्शिनी नगर की गलियों में सड़क डामरीकरण कार्य हेतु अधोसंरचना मद से 29 लाख रूपये स्वीकृत करने पर नागरिकों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया। नागरिकों ने सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी को धन्यवाद दिया।