नक्सलियों के दो ठिकाने ध्वस्त , 12 बोर बंदूक, विस्फोटक व नक्सली सामग्री बरामद
कांकेर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ का संयुक्त बल जिले के थाना कोयलीबेडा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम काकनार, कुरकुंज, गुमचुर व आस-पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुये थे।
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका
आज शुक्रवार काे जवानाें काे अपनी ओर बढ़ता देखकर कुरकुंज के जंगल में रावघाट एरिया कमेटी के नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्यवाही से पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए ।
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल एवं आस-पास की सर्चिंग के दाैरान जवानों ने नक्सलियों के दो ठिकानों को ध्वस्त करते हुए नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे गये एक 12 बोर बंदूक एवं मैग्जीन एवं बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है।
ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स
कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने नक्सलियों के दो ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ