युवक-युवती परिचय सम्मेलन से समय और पैसे की होती है बचत : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज जिला बलौदाबाजार के साहू छात्रावास भवन में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन कराना सराहनीय कार्य है। परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां समाज के विवाह योग्य युवक-युवती एक मंच में अपना परिचय देते हैं। योग्य साथी चुनने में सामाजिक पत्रिका भी महत्वपूर्ण साबित होती है। ऐसा करने से समाज के लोगों को मदद मिलती है, शादी तय हो जाती है। इससे समय और पैसे की बचत होती है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समारोह में स्मारिका पत्रिका, कैलेंडर एवं तेली दिवस पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही छात्रावास कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान समाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले समाज के गौरव को सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर छात्रावास में पेवर ब्लॉक लगाने और यहां रंग मंच निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाटापारा विधायक इंद्र साव जी, कसडोल विधायक संदीप साहू जी, साहू समाज के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार साहू जी, कोष कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू जी, देव कुमारी साहू जी, रेवाराम साहू जी, जीवन साहू जी, जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में समाजिक गण उपस्थित रहे।