रायपुर । सुशासन सरकार के वर्षगांठ पर सुबह की शुरुआत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सफाई मित्रों के साथ सेल्फी से की। दरअसल उप मुख्यमंत्री साव ने अपने शासकीय निवास कार्यालय रायपुर में ‘पहुना’ बनकर पहुंचे सफाई मित्रों का स्वागत किया।
इस अवसर पर नमस्ते योजना के तहत सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया। श्री साव ने कहा कि, किट मिलने के बाद वे स्वयं को स्वस्थ एवं सुरक्षित महसूस करेंगे। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की चिंता की है और नमस्ते योजना के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। इस दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।