
रायपुर । राजधानी रायपुर में बीती रात डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में दो युवकों कृष्णा यादव और सचिन बडोले की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई । इनमें से मृतक सचिन बडोले बजरंग दल का खंड संयोजक बताया गया है।

डीडी नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि, बीती रात करीब साढ़े दस से साढ़े 11 बजे के बीच कृष्णा यादव और सचिन बडोले नामक युवक शराब पी रहे थे।इसके बाद कुछ युवक और मौके पर पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों युवक के साथ मारपीट हुई। फिर लाठी,पत्थरों और और धारदार हथियार से कृष्णा यादव और सचिन बडोले पर हमला कर दिया।जिसे आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात करीब 3 बजे एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की आज सुबह 7 बजे मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामले में 5 लोगों को हिरासत लिया गया है।