
बागेश्वर । जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आते समय बुधवार शाम ग्राम तीख के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोगों की माैत हाे गई है और उनके शवाें काे बरामद कर लिया गया है, जबकि एक लापता है। जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थीं। जिसमें चार लोग (दाे पुरुष, दाे महिला) सवार थे। ग्राम तीख के पास कार अचानक अनियंत्रित हाेकर पिंडर नदी में खाई की तरफ जा गिरी। सूचना मिलने पर कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दाैरान तीन लोगों के शव निकाल लिए गए। जबकि एक महिला काफी तलाश के बाद नहीं मिल सकी।
थानाध्यक्ष कपकोट ने बताया कि देर शाम से जारी रेस्क्यू में 3:45 बजे तक तीन शवाें काे निकाल लिया गया है। मृतकाें की पहचान चालक सुन्दर सिंह ऐठानी, मुन्ना शाही और पूनम पांडे के रूप में हुई हैं। वहीं नीलम रावत नाम की महिला लापता है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि एक कार में चार लोग सवार थे, जाे खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। एक महिला की खोजबीन जारी है।

