
नगर निगम 5 स्थानों पर बच्चों, युवाओं को खेलने का सुरक्षित स्थान बॉक्स स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाएगा
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर क्षेत्र में रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोकहितेशी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आमजनों की सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से तेज गति से कार्य किये जा रहे हैँ. इसके अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में विभिन्न 5 स्थानों पर सुरक्षित तौर पर स्लम बस्तियों के रहवासी बच्चों, युवाओं को सुरक्षित स्थानों पर खेलने की जनसुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है. इसमें निगम जोन 9 क्षेत्र में कचना सत्यम नगर मैदान सहित भिन्न 3 स्थानों, जोन 5 एवं जोन 6 के एक – एक स्थान पर शीघ्र बच्चों एवं युवाओं को बॉक्स स्पोट्र्स काम्प्लेक्स की जनसुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस हेतु सभी जोनों में रूचि की अभिव्यक्ति निविदा के माध्यम से बुलवाई गयी थी. इसमें प्राप्त प्रस्ताव पर निगम जोन 9 के 3 स्थानों, जोन 5 एवं 6 के एक – एक स्थान पर बॉक्स स्पोट्र्स काम्प्लेक्स शीघ्र उपलब्ध करवाने तैयारी की जा रही है. इस हेतु अनुबंधित एजेंसी द्वारा 3 वर्ष तक इसका संचालन एवं संधारण किया जायेगा. एजेंसी द्वारा एक यूनिपोल पर एजेंसी का प्रचार विज्ञापन किया जा सकेगा एवं ओवरब्रिज, मैदान, रिक्त शासकीय भूमि, उद्यान आदि में नियम के तहत बॉक्स स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का निर्माण अनुबंध की शर्तों के अनुसार किया जायेगा एवं संचालन अवधि पूर्ण होने पर एजेंसी सम्बंधित स्थल को रायपुर नगर पालिक निगम को सुपुर्द कर देगी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

