
रशियन गर्ल मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा : घायल तीन युवकाें में एक की माैत, लड़की निकली विदेशी सेक्स रैकेट की मेंबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में तीन दिन पहले उज़्बेकिस्तान की लड़की ने नशे में धुत टाटा इंडिगो कार से तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उसने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया था। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक युवक अरुण विश्वकर्मा की देर शाम उपचार के दाैरान मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक विदेशी युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग का डीलर और लोजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील पुलिस रिमांड में कई बातों का खुलासा किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, 30 जनवरी को लड़की उज़्बेकिस्तान से इंडिया आई और 31 को रायपुर पहुंची। पुलिस को लड़की के पास से ग्राहकों के नाम की डायरी है। वहीं गैंग का मास्टर माइंड फरार बताया जा रहा है। इस मामले में सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही इस सेक्स रैकेट गैंग का खुलासा करेगी।
उल्लेखनीय है कि, तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि, कार में एक युवक और एक विदेशी युवती सवार थी। इस दौरान दोनों नशे में धुत थे। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस दौरान कार सवार विदेशी युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि, युवती गलती करने के बाद भी वहां मौजूद पुलिस वालों से बहस कर रही थी। इस भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकाें में एक युवक की बीती देर शाम उपचार के दाैरान माैत हाे गई।