
अपराध
Trending
CG Big Breaking Crime News : तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 20 किलाे गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने 20 किलो 620 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को लाभाण्डी पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर से गिरफ्तार किया गया है।

तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार काे मुखबीर से मौखिक सूचना मिली कि सुरज नगर निवासी रॉकी बबलानी नाम का लडका जो प्लास्टीक की बोरी में गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने के लिये लाभाण्डी पुराना शराब भट्ठी के खण्डहर में छुपा कर रखा हुआ है कि सूचना के सबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस की टीम एवं स्वंतत्र गवाहो को लेकर मौके पर रवाना हुआ मुखबीर के बताये गये स्थान मे जाने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । पकडे गये युवक से उसके पास रखे बोरी के सबंध में पूछताछ किये जाने पर अपना बताये जाने पर युवक से अवैध गांजा रखे जाने के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिये जाने पर युवक के द्वारा अवैध गांजा रखे जाने के सबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये युवक के कब्जा से अवैध गांजा 20 किलो 620 ग्राम कीमती 2,06000 रूपये लगभग मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी रॉकी उर्फ राकेश बबलानी पिता मनसुख बबलानी उम्र 35 साल साकिन बीएसयुपी कालोनी सूरज नगर लाभाण्डी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर आरोपी का कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे पेश कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

