छत्तीसगढ़
Trending

संत निरंकारी मिशन ने की पुरेना तालाब की सफाई, 300 से अधिक सेवादल हुए शामिल

रायपुर। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तहत आज पुरेना तालाब की सफाई की गई और वहां के निवासियों से अपील की गई कि तालाब को स्वच्छ रखने की अपनी ज़िम्मेदारी को निभायें, किसी भी प्रकार का अपशिष्ट तालाब में न डालें। रानी दुर्गावती वार्ड की पार्षद  अनामिका सिंह ने भी पूरे कार्यक्रम को ध्यान से देखा और इस अभियान की सराहना की और बताया कि तालाब की दीवार पर श्लोगन लिख कर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा । रायपुर ब्रांच के जोनल इंचार्ज  गुरबख्श सिंह कालरा ने स्वयं भी सेवादारों के साथ मिलकर इस अभियान में सक्रिय योगदान दिया। 300 से अधिक सेवादल के भाइयों और बहनों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसमें कई टन कचरा तालाब से निकालकर इकट्ठा किया गया जिसे निगम के वाहनो द्वारा वहाँ से हटाया गया।

मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस अभियान में संपूर्ण भारतवर्ष के 900 शहरों के 1600 स्थानों पर जल निकायों की सफाई और संरक्षण की सेवा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तहत की गई। बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने हेतु वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया गया था।
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राजपिता रमित जी ने आज यमुना के छठ घाट आई टी ओ दिल्ली में इस अवसर पर प्रेरणा देते हुए कहा की जल संरक्षण और स्वक्षता के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट