
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
-सिंधी समाज के विभिन्न पार्टियों से निगम सरकारों में निर्वाचित निर्वाचित महापौर नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद जनपद सदस्य जनपद सदस्य का आज छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा सम्मान समारोह रखा गया l

जिसमें आज मेक ऑडिटोरियम में प्रदेश से आए हुए समाज जनों के माध्यम से सभी निर्वाचित सम्मानीय सदस्यों का सम्मान किया गया, संत साईं मुरलीधर उदासी जी, अमर परवानी,,अमित चिमनानी,प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी, लघाराम नैनवानी,, जीवत बजाज रमेश मिरघानी तनेश आहूजा बलराम आहूजा प्रहलाद शादीजा,,मुरलीधर शादिजा,, विकास रूपरेला,, भावना कुकरेजा, डिंपल शर्मा , अनिल लाहौरी,, विनोद संतवानी,, हेमा अमेसर,,अनूप मसंद,, अनेश बजाज,, रतन वर्लयानी, मनीष पंजवानी,,अजीत मोटवानी,महेश चंदवानी,,गिरीश लहेजा ,, किशोर आहूजा,सुशील दरिरा,मुखी मनुमल, पृथ्वानी, भीमनदास बजाज, एवं समस्त मुखी गण, डॉ गजवानी,, परमानंद चिमनानी ,गणमान्य जन उपस्थित हुए l