
संत साईं मुरलीधर उदासी जी के सान्निध्य में हुआ सिंधी समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों से निगम सरकारों में निर्वाचित महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद और जनपद सदस्यों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के समर्पित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नगर प्रशासन और जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

समारोह की गरिमा बढ़ाते हुए संत साईं मुरलीधर उदासी जी ने समाज के एकजुटता और सेवा भावना पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, समाज की उन्नति में राजनीति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सेवा भाव ही असली सम्मान का हकदार बनाता है।
समाज के प्रमुख गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें अमर परवानी, अमित चिमनानी, प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, लघाराम नैनवानी, जीवत बजाज, रमेश मिरघानी, तनेश आहूजा, बलराम आहूजा, प्रहलाद शादीजा, मुरलीधर शादीजा, विकास रूपरेला, भावना कुकरेजा, डिंपल शर्मा, अनिल लाहौरी, विनोद संतवानी, हेमा अमेसर, अनूप मसंद, अनेश बजाज, रतन वर्ल्यानी, मनीष पंजवानी, अजीत मोटवानी, महेश चंदवानी, गिरीश लहेजा, किशोर आहूजा, सुशील दरिरा, मुखी मनुमल, पृथ्वानी, भीमनदास बजाज, डॉ. गजवानी, परमानंद चिमनानी, रितेश वाधवा, प्रहलाद शादिजा, लाधाराम नैनवानी , मुरलीधर शादियां समेत समाज के कई वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।
सामूहिक विकास की प्रतिबद्धता दोहराई गई
इस कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा करते हुए समाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, सिंधी समाज के विकास एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन समाज के प्रति समर्पण और एकता के संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी ने अपने-अपने स्तर पर समाज को मजबूत करने का आह्वान किया।