मनोरंजन

सोना तस्करी करते पकड़ी गई रान्या राव

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Ranya Rao को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों उनकी बढ़ती इंटरनेशनल ट्रिप्स पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि वो खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

एक्ट्रेस के पिता हैं IPS अफसर?

वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। डीआरआई के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

साथ ही कुछ सोना एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों में छिपा रखा था। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, रान्या खुद को आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं बताती हैं जो मौजूदा समय में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

अधिकारियों को एक्ट्रेस पर शक तब शुरू हुआ जब उन्होंने 15 दिनों में चार बार दुबई ट्रैवल किया। डीआरआई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस या अन्य लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मियों से रान्या को गोल्ड स्मगलिंग में कोई मदद मिल रही थी।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

14 दिनों के लिए हिरासत में भेजी गईं रान्या

हवाई अड्डे पर उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इस सोने का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये है जोकी की काफी बड़ी कीमत है। रान्या की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें बेंगलुरु में डीआरआई हेडक्वार्टर ले जाया गया और वहां उनसे मामले की पूछताछ की गई। डीआरआई अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वह अकेले ही ये काम कर रही थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में वो एक हिस्सेदार थीं।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

सुपरस्टार सुदीप के साथ कर चुकी हैं काम

रान्या राव को लेकर सामने आई इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों पर एक सवाल बन गया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी इस खबर को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

रान्या फेमस एक्टर सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं। पुलिस अधिकारियों का मामले पर कहना है कि वो रान्या के सभी संबंधों की गंभीरता से जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दोषी इस नेटवर्क से बच के भाग न पाए।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें रंगों के त्योहार पर जरूर लें इन पारंपरिक स्वादों का मजा! होली पर हाथों में नई और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन