छत्तीसगढ़
Trending

बस्तर सांसद महेश कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा, भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर निकाय एवं पंचायत चुनाव में जीत की बधाई दी

दंतेवाड़ा ।बस्तर सांसद महेश कश्यप अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर की आराध्य देवी,माँ दंतेश्वरी की पावन धरा दंतेवाड़ा पहुंचे ।नगर आगमन पर भाजपा पदाघिकारी व कार्यकर्ताओ ने बस्तर सांसद महेश कश्यप का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया । सांसद महेश कश्यप जिला पंचायत के शपथ समारोह,ड़ी.एम्.एफ एवं दिशा समिति की बैठक में शामिल हुए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सांसद महेश कश्यप ने बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा की एवं केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ के बेहतर क्रियान्यवान करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। सांसद महेश कश्यप ने भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी | सांसद महेश कश्यप ने कहा की भाजपा सोच-समझकर वादे करती है, जो वादे करती हैं उन्हें शत-प्रतिशत पूरा भी करती है | यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान स्वागत है।जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी। प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं। हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था। जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे,जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है। कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती परन्तु भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी।

श्री कश्यप ने कहा की पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल हुआ है | हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराना चाहिए आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं। प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए व लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है। मोदी जी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णु देव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है यह जीत उसका प्रभाव है।जनता के विकास पर मुहर लगाई है।जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है। भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी। छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है।यह जीत एक विराट जीत है। सरकार की नीतियां अब हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको कार्य करना है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का प्रभाव क्षेत्र कहा जाता था लेकिन भाजपा ने वो प्रभाव खत्म कर दिया है।विष्णु देव साय सरकार ने मोदी जी की गारंटी पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया है ।जनता ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया है ।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका