
छत्तीसगढ़: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सिंधी समाज का सबसे बड़ा पर्व चेट्री चन्द्र 30 मार्च को है इस पर्व पर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री शोभायात्रा का स्वागत करेगी जयस्तम्भ चौक पर शम 6 बजे से सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया होजमालों 2025 में भाग्यश्री के साथ मुंबई से ऑर्केस्ट्रा टीम एवम डांस ग्रुप साथ में सिंधी गायक अपनी प्रस्तुति देंगे एंकर एवम गायक महेश मोटलानी के साथ शानदार आतिशबाजी और गणेश वंदना का भी आयोजन है

ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
साथ में दिल्ली से डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा आयोजन समिति के चेयरमैन संजय रहेजा विक्की लोहाना सुनील कुकरेजा धनेश मटलानी चंदन जैसिंघ तेजकुमार बजाज निलेश तारवानी विशाल नारंग डॉ एन डी गजवानी मनीष तलरेजा कमल विधवानी राजीव जसवानी दीपक रामनानी जितेंद्र मलघानी नितिन कृष्णानी चंदर देवानी की सक्रिय भागीदारी है
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper