
छत्तीसगढ़
Trending
CG Big Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को महाकुंभ स्नान के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना हाे गए हैं। राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी साथ में है। मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक गण और उनके परिवार जन भी हैं। महाकुंभ 2025 के अवसर पर संगम में सभी आस्था की डुबकी लगाएंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे धार्मिक यात्रा को आत्मिक शांति और भक्ति भाव के साथ पूरा कर सकें। यहां राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।

