
कोरबा । जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में गुरुवार की देर रात हाथी ने 38 वर्षीय युवक तीजराम धोबी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हादसे के बाद माैके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रभारी डीएफओ एवं पसान रेंजर रामनिवास दहायत ने बताया कि ग्राम मुरली थाना हरदीबाजार कोरबा निवासी तीजराम धोबी (38)अपने ससुराल में काम करने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था। गुरुवार की देर शाम ठीहाईपारा से ईंट भट्टा में काम कर खेत के मध्य बने पगडंडी रास्ते से होकर सायकल से ग्राम बनिया लौट रहा था। ग्राम बनिया के दिनेश और सुखनंदन भी साथ मे जा रहे थे, दोनों ने सामने दो(2) हाथी को देख किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गए । पीछे आ रहा तीजराम भागने में असफल रहा, जिसे हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा आदि तैयार कर कार्रवाई की। ज्यादा रात होने के कारण आज अन्य कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की। ग्राम के संतोष महंत ने बताया कि दतैल हाथी आसपास के क्षेत्र में मंडरा रहा है, जिससे ग्राम में दहशत बनी हुई है।
प्रभारी डीएफओ एवं पसान रेंजर रामनिवास दहायत के अनुसार घटना रात में होने से कार्रवाई आज पूरा की गई। मृतक के पत्नी सुनीता बाई को तत्काल 25 हजार रुपये सहायता राशि दे दी गई है, शेष 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद दे दिया जाएगा।

