
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन 8 क्षेत्र में खारून नदी पीहर नाला के बाजू में चिंगरी नाला क्षेत्र, नदी के किनारे जोन 6 वार्ड 63 में छुइया तालाब, शीतला मंदिर के पास टिकरापारा मोहल्ला, जोन 9 वार्ड 33 में केपिटल पैलेस के पीछे, अवंति विहार सेक्टर 1 कविता नगर नाला, जोन 9 कार्यालय एवं दलदल सिवनी स्थित इंदिरा स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण एमआईसी सदस्य भोला राम साहू, खेम कुमार सेन, जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद महेन्द्र औसर, देवदत्त द्विवेदी, प्रमोद साहू, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओ, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं राजधानी शहर में बारिश पूर्व नालो की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नरो को वार्ड पार्षदो एवं आमजनों से स्थल पर चर्चा कर दिये।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने जोन 8 क्षेत्र में महादेव घाट खारून नदी के किनारे पीहर नाला, चिंगरी नाला क्षेत्र में बारिश पूर्व सफाई का निरीक्षण कर मानसून की पहली बारिश आने के पूर्व सुव्यवस्थित तरीके से सफाई करवाने नदी के किनारे अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरा हटाने, नाले में जाली लगाकर कचरे को रोकने का कार्य करने एवं एसटीपी का सुव्यवस्थित संचालन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
महापौर एवं आयुक्त ने नगर निगम जोन 6 के वार्ड 63 के तहत टिकरापारा शीतला मंदिर छुझ्या तालाब नाला की सफाई व्यवस्था का बारिश पूर्व निरीक्षण किया। जोन 6 अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सहित आमजनों से चर्चा की एवं सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर और आयुक्त ने गंदे पानी का सुगम निकास करने स्वीकृति अनुसार नई पुलिया का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये।
महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप ने जोन 3 क्षेत्र में वार्ड 33 के तहत अवंति विहार कालोनी सेक्टर 1 केपिटल पैलेस के पीछे के नाले की बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। नागरिको ने चर्चा के दौरान नाले में तेज बारिश में जलभराव की समस्या की जानकारी दी तो महापौर और आयुक्त ने जोन 3 कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को नाले की छोटी पोकलेन मशीन तत्काल लगाकर तले तक लद्दी निकालकर मानसून की बारिश आने के पूर्व मुहाना खोलकर व्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये ताकि जल भराव की समस्या बारिश में ना आने पाये।
महापौर और आयुक्त ने जोन 9 कार्यालय पहुंचकर जोन अध्यक्ष एमआईसी सदस्य, पार्षद से बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। महापौर एवं आयुक्त ने जोन 9 के क्षेत्र अंतर्गत दलदल सिवनी में इंदिरा स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण पार्षदो और अधिकारियों सहित किया और नगर निगम रायपुर को इसका आधिपत्य मिलने के बाद अब इसका सुव्यवस्थित विकास व सौंदर्गीकरण करने योजना बनाकर इसे पीपीपी मोड के आधार पर विकसित करने चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने मानसून में इंदिरा स्मृति वन क्षेत्र में योजना बनाकर वृहद वृक्षारोपण अभियान समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।

